सावन में चेहरे को बनाएं दमकता हुआ: लगाएं केवल ये 5 नेचुरल फेस पैक और पाए गजब का ग्लो

सावन के मौसम में चेहरे पर नमी और चमक लाने के लिए अपनाएं केवल ये 5 नेचुरल और घरेलू फेस पैक। जानिए कैसे बनाएं और क्या है इसके जबरदस्त फायदे?


Savan Ke Mahine Me Chehra Kyu Ho Jata Hai Bejan: सावन का महीना जितना सुहाना होता है उतना ही ये  आपकी त्वचा के लिए चुनौती बनकर खड़ी हो जाती है। हवा में मौजूद (Humidity) आपके स्किन को चिपचिपा बना कर रख देती है, जिसके कारण आपके चेहरे पर गंदगी पसीना और ऑयल जमना शुरू हो जाता है और इसी के कारण के वजह से आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स मुहासे और डाल होने लगता है। ज्यादातर लोग स्क्रीन ट्रीटमेंट और महंगे से महंगी प्रोडक्ट लेना शुरू कर देते हैं लेकिन असल में इसका समाधान आपकी किचन में ही छुपा हुआ है। सावन के महीने में अगर आप अपने चेहरे को सही तरीके से और सही समय पर केयर नहीं करेंगे तो आपकी जो स्क्रीन की चमक है वह धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी। 

सावन के महीने में चेहरे को ऐसे बनाएं सुंदर केवल यह 5 फेस पैक आज से ही लगना शुरू कर दे:



Your Face Will Glow In Just 15 Minute That Without Makeup: अगर आप भी चाहते हैं कि आपका चेहरा बिना मेकअप के भी हमेशा चमकता रहे, तो इस सावन के महीने में अपने यह पांच नेचुरल फेस पैक जो आपके चेहरे को देगा ठंडक ताजगी और दमक भी वह भी 15 से 20 मिनट के अंदर इन पांचो पैक में सबसे बड़ी बात यह है कि यह पूरी तरह से नेचुरल और घरेलू है इसमें ना तो कोई साइड इफेक्ट होता है। और ना ही कोई केमिकल की मिलावट आप इसे सुबह शाम किसी भी समय लगाकर कुछ ही हफ्तों के अंदर इसका फर्क देख सकते हैं। अगर आप बाजार से महंगे महंगे प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसके बजाय आप घर पर ही इन पांचों पैक को बनाकर अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसका जो ग्लोइंग होता है वह लॉन्ग स्टिंग भी होता है। तो अगर आप तैयार है इन पांचो फेस पैक के बारे में जानने के लिए तो चलिए जानते हैं आखिरी ये पैक बनते कैसे हैं और इसे चेहरे पर कैसे इस्तेमाल किया जाता है जो आपको सावन के महीने में सुंदर बना देगा।



ये है वो 5 पैक जो आपको सावन के महीने में खूबसरत बना देगा:


1. हल्दी और चंदन का फेस पैक (Turmeric And Sandalwood Face Pack)

अगर आपका चेहरा धूल मिट्टी या धूप के कारण बेकार होता जा रहा है तो अब समय आ गया है अपने पुराने आयुर्वेदिक नुस्खे की तरफ लौटने का और इसमें आपका सबसे ज्यादा मदद चंदन और हल्दी का फेस पैक करेगा। हेल्दी की आयुर्वेदिक नेचुरल एंटीबायोटिक माना जाता है इसमें पाए जाने वाले करक्यूमिन तत्व बैक्टीरिया को करने के साथ-साथ स्कीन के सूजन को भी कम करने का काम करता है। और वही चंदन आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाने में मदद करता है और आपकी स्क्रीन की टोन को निखारता है। और जब इन दोनों को मिलाकर आप अपने चेहरे पर लगाते हैं तो यह एक जादुई असर दिखाना शुरू कर देता है, और कुछ ही दिनों में आपकी चेहरे की जो चमक हैं वो लौट आएगी। सावन के मौसम में जब वातावरण में नमी आती है और स्किन जब ऑयली हो जाती है तो यह पैक और भी ज्यादा असर दिखना शुरू कर देता है। यह न केवल आपके मुहासे में राहत देता है बल्कि दाग धब्बे और ब्लैकहेड्स जैसे चीजों को भी धीरे-धीरे खत्म कर देता है।


• फेस पैक बनाने की सामग्री

= 1/4 - चम्मच हल्दी

= 1 - चम्मच चंदन पाउडर 

= 2 - चम्मच कच्चा दूध 


• कैसे बनाएं फेस पैक

= सबसे पहले आपको एक कटोरी में एक चम्मच चंदन का पाउडर लेना है।

= फिर उसमें 1/4 चम्मच हल्दी डालना है।

= फिर दो चम्मच कच्चा दूध मिला ले।

= फिर सभी को अच्छे से मिलकर फेस पैक बना ले।


• लगाने का तरीका

= इसे लगाने से पहले अपनी चेहरे को अच्छे से धो लें।

= फिर इसे हल्के हाथों से अपने चेहरे पर लगना शुरू करें।

= और इसे 15 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें।

= और फिर इसे हल्के पानी से अच्छे से धो लें।


2. तुलसी और नीम का फेस पैक (Tulsi And Neem Face Pack)

अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे एक्ने या पिंपल्स बार बार हो जाते होंगे तो इसके लिए आपने कई सारे प्रोडक्ट क्रीम फेस वॉश का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन इन सब से आपको कोई भी फर्क देखने को नहीं मिला होगा लेकिन अब वक्त आ गया है कुछ प्राकृतिक और नेचुरल असरदार अपनाने का तुलसी और नीम एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है। जो आपकी स्कीन से छोटी सी छोटी और बड़ी सी बड़ी समस्या का समाधान निकाल सकता है, अगर आप इन दोनों के फेस पैक को बहुत ही अच्छे तरीके से हफ्ते में दो से तीन बार लगाते है तो ये आपके चेहरे पर से जितनी भी बैक्टीरिया ऑयलनेस और गंदगी को जड़ से बाहर निकाल देगा। नीम की पेस्ट आपकी स्किन के पोर्स को डीप क्लीन करने में मदद करता है और बैक्टीरिया को जड़ से खत्म करता है। वही तुलसी आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचती हैं और त्वचा को टोने करती है इस पैक को बनाना बहुत ही आसान है और अगर आप इसे अच्छे से इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ ही दिन में फर्क दिखाने लगेगा।

• फेस पैक बनने की सामग्री 

= 10 - तुलसी की पत्ती 

= 2 - चम्मच गुलाब जल

= 1 - चम्मच मुल्तानी मिट्टी

= 10 - नीम की पत्ती 


• कैसे बनाएं फेस पैक

= तुलसी और नीम पत्ती को अच्छे से धो लें।

= अब इन पत्तियों को मिक्सी कर ले और गाढ़ा पेस्ट बनाकर दो चम्मच गुलाब जल डालें।

= और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी। 

= अब सभी को अच्छे से मिलकर फेस पैक बना ले।


• लगाने का तरीका 

= इसके लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर ले।

= और फिर इसे हल्के हाथों से अपने चेहरे पर लगे। 

= 15 से 20 मिनट तक के लिए इसे छोड़ दें।

= जब पैक सुख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें।


3. शहद और एलोवर फेस पैक (Honey And Aloe vera)

बारिश हो या गर्मी आपकी स्किन हमेशा थोड़ी बहुत परेशानी तो झेलती ही रहती है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन हमेशा स्वस्थ रहे और फेस हमेशा ग्लो करती रहे तो आज से ही लगाना शुरू कर दे एलोवेरा और शहद का फेस पैक। यह बिल्कुल सस्ता, नेचुरल और घरेलू उपाय है यह आपके चेहरे को कुछ ही दिन में खूबसूरत बना देगा यह केवल फेस पैक ही नहीं बल्कि यह आपकी स्किन के लिए बहुत ही मस्त इलाज भी है। और इसमें ग्लो एक्ने कंट्रोल और हाइड्रेशन भी साथ में पाए जाते हैं। एलोवेरा एक ऐसा पदार्थ है जिसे स्कीन का संजीवनी बूटी कहा जाता है यह आपकी त्वचा की गहराई तक जाता है और उसे नमी और ठंडक पहुंचता है। और वहीं शहद में पाए जाने वाले नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसिपेटिंग  जो आपके मुहासे को खत्म करने में मदद करता है यह आपका डेट स्किन को हटाता है और चेहरे को बेहतर बनाता है। अगर आप इसे हफ्ते में दो से तीन बार लगाते हैं तो यह आपके चेहरे का ग्लो बहुत ही बढ़ा सकता है और इसे बनाना बहुत ही आसान है।


• फेस पैक बनने की सामग्री

= 1 - चम्मच शुद्ध शहद

= 2 चम्मच ताज एलोवेरा जेल


• कैसे बनाएं फेस पैक

= ताज एलोवेरा की पत्ती से जेल को निकाल ले।

= अब उसमें एक चम्मच शुद्ध शहद मिलाएं।

= दोनों को अच्छी तरीके से मिलते रहे जब तक फेस पैक ना बन जाए।


• लगाने का तरीका

= अगर आपके पास माइल्ड फेस वॉश है तो उसे अपने चेहरे को अच्छे से धोकर साफ कर ले।

= अब उसे हल्के हाथों से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 

= और अब उसे 10 से 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।

= सूख जाने के बाद उसे नॉर्मल पानी से अच्छे से धो ले।


4. दही और खीर फेस पैक (Curd And Cucumber Face Pack)

अगर आप भी उमस और गर्मी के मौसम में अपने चेहरे पर लगातार थकान और टैनिंग बहुत ही ज्यादा महसूस कर रहे हैं। तो अब समय आए कुछ नेचुरल चीजों को अपनाने का यह फेस पैक आपके बाजार की क्रीम, फेस वॉश से कई गुना बेहतर है।यह फेस पैक आपकी न केवल आपकी त्वचा को ठंडा पहुंचतब है बल्कि पिंपल्स रूखेपन जैसे समस्याओं को भी दूर करता है। दही में पाए जाने वाले लैक्टिक एसिड आपकी स्किन को मुलायम और स्मूद बनाते हैं। जबकि वहीं खीर आपके स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है और पोर्स को टाइट रखता है। इसका इस्तेमाल करने पर आपको पहली बार में ही फर्क देखने शुरू हो जाएगा, यह खास कर गर्मियों में और सावन के मौसम में परफेक्ट फेस पैक माना जाता है क्योंकि यह आपके चेहरे के चिपचिपीपन को हटाकर त्वचा को बिल्कुल फ्रेश रखता है और इसे बनाना बेहद ही आसान होता है।

• फेस पैक बनाने की सामग्री 

= 1/2 चम्मच खीरा

= 2 चम्मच ताजा दही (अगर होममेड है तो और अच्छा है)

= 1 चम्मच गुलाब जल


• कैसे बनाएं फेस पैक

= सबसे पहले एक कटोरा में दो चम्मच ताजा दही निकाल ले।

= और फिर खीरे को अच्छे से पीस ले। 

= अब दोनों को अच्छे से मिलकर उसमें एक चम्मच गुलाब जल डाल ले।

= और अब इन तीनों को अच्छे से मिलते रहे जब तक फेस पैक ना बन जाए।


• लगाने का तरीका

= सबसे पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर ले।

= फिर हल्के हाथों से इसे अपने चेहरे पर लगाएं।

= और 10 से 15 मिनट के लिए इसे सूखने के लिए छोड़ दें।

= फिर 10 से 15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें आराम से धो लें।


5. गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक (Multani Mitti And Rose Water Face Pack)

क्या आपके भी स्किन पर हमेशा पसीना धूल मिट्टी जमा रहता है और गर्मी के कारण आपका चेहरा हमेशा बेजान और चिपचिपा जैसा लगता है, और आप इसके वजह से बहुत ही परेशान रहते हैं। तो बस अब आप यह समझ लीजिए कि आपकी परेशानी का समाधान आपको मिल चुका है। आज से ही इस फेस पैक का इस्तेमाल करना शुरू कर दें गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक एक ऐसा घरेलू नुस्खा है जो आपकी सस्किन की गहराई में जाकर चेहरे की गंदगी को साफ करता है। मुल्तानी मिट्टी में डिटॉक्सिफाइंग और नेचुरल कूलिंग जैसे गुण पाए जाते हैं जो आपकी चेहरे से गंदगी और मुंहासे को बाहर खत्म करता है, और गुलाब जल में टोनिंग और एंटीसिपेटिंग जैसे गुण पाए जाते हैं जो आपकी स्किन को फ्रेश और हाइड्रेट करने में मदद करता है। इन दोनों को जब साथ में मिक्स किया जाता है तो आपकी स्किन को एक अलग ही नेचुरल और ताजगी मिलती है। अगर आप इसे 10 से 15 दिन इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ ही दिन में फर्क देखने को मिलने लगेगा और इसे बनाना बेहद ही आसान है।


• फेस पैक बनाने की सामग्री 

= 3 चम्मच गुलाब जल

= 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी


• कैसे बनाएं फेस पैक

= सबसे पहले आपको एक कटोरा में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेना है।

= फिर तीन चम्मच गुलाब जल के साथ दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिल लेना है।

= और दोनों को अच्छे से मिक्स करते रहें जब तक फेस पैक ना बन जाए।


• लगाने का तरीका 

= इसे लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से धो ले।

= फिर इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं ध्यान दें कि आंखों में ना लग पाए।

= और 15 से 20 मिनट सूखने के लिए लिए छोड़ दें।

= और फिर इसे हल्के ठंडे पानी से धो लें।


⚠️ सावधानी 


• इसे लगाने से पहले अपने हाथों पर हल्का सा टेस्ट कर ले अगर खुजली या जलन नहीं हो रही है तो तभी अपने चेहरे पर इसे अप्लाई करें।


• तुलसी और नीम की पेस्ट को चेहरे पर ज्यादा देर तक न रखें नहीं तो त्वचा पर जलन और खिचव भी हो सकता है।


• अगर आपके चेहरे पर किसी भी तरह का कट या पिंपल फटने जैसी स्थिति है तो नीम और तुलसी के पेस्ट से जलन हो सकती है ऐसे इसे इस्तेमाल न करे


• दही में पाए जाने वाले लैक्टिक एसिड संवेदनशील वाले त्वचा को इरिटेट कर सकता है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.