रात को सोने से पहले फिटकरी का ऐसे करें इस्तेमाल, चेहरा चमकेगा आईने जैसा

चेहरे पर ऐसे लगाएं फिटकरी, कुछ ही दिनों में निखार आ जाएगा वापिस


Chehre Ko Glow Kaise Rakhe: लड़के हो या लड़कियां सभी अपने चेहरे को ग्लो रखने के लिए बहुत सारे क्रीम, साबुन और भी तरह तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है। लेकिन फिर भी उनका चेहरा मुलायम और ग्लो नहीं करता, ऐसे में अगर ओ अपने चेहरे पर फिटकरी लगाए तो उनका चेहरा बिल्कुल मुलायम और ग्लो करना शुरू कर देगा, और चेहरे पर जितने भी दुल मिट्टी जमी रहती है सब साफ हो जाएगा। और अगर आप फिटकरी को रात को सोने से पहले और सुबह उठने के बाद बिना मुंह धोए इस्तमाल करते है तो ये आपके लिए और भी फायदेमंद होगा।
चेहरे को ग्लो और मुलायम रखने के लिए क्या लगाए:

Right Way To Use Alum On Face: चेहरे को ग्लो रखने के लिए कई लोग मुल्तानी मिट्टी का भी इस्तेमाल करते है जो बिल्कुल नेचुरल होता है लेकिन कई लोगों को मुल्तानी मिट्टी लगाना नहीं पसंद है। तो ऐसे में अगर ओ फिटकरी को इस्तेमाल करे तो उनको बहुत सारे फायदे देखने को मिल सकते है, जैसे चेहरे के  मुंहासों से रहता, त्वचा की सफाई करने के साथ साथ और भी कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते है। क्योंकि फिटकरी में एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक जैसे गुण पाए जाते है। फिटकरी कई सारे क्रीम और साबुन से अच्छा और नेचुरल होता है जिसे चेहरे पर लगाने से किसी भी तरह का, कोई भी समस्या नहीं होता, तो आइए जानते है कि चेहरे पर फिटकरी को किस तरीके से लगाना चाहिए। 

फिटकरी को चेहरे पर लगाने का सही तरीका:

1. फिटकरी और एलोवेरा जेल (Alum and Aloe vera)

फिटकरी और एलोवेरा जेल दोनों चेहरे के लिए बिल्कुल रामबाण की तरह कम करता है, लेकिन अगर आप इन दोनों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाते है, तो आपका भी चेहरा किसी कैलिफोर्निया की लड़की से कम नहीं लगेगा और आपके चेहरे पर ग्लो कभी कम नहीं होगा। और नहीं कभी चेहरे का निखार कम होगा, और तो और चेहरे पर जितने भी दाग धब्बे है सब धीरे धीरे खत्म हो जाएगा। इसे लगाने के लिए आपको चुटकी भर फिटकरी का पाउडर लेना है, एक चम्मच एलोवेरा जेल और हल्का सा गुलाब जल डाल लेना है जिसे पेस्ट अच्छे से बन जाए फिर सभी को अच्छे से मिला ले, और हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं फिर 15 मिनट तक छोड़ देना है और जब सुख जाए तो ठंडे पानी से धो लेना है इस तरह आपको महीने में कम से कम 10 से 12 बार लगाना है।

2. फिटकरी और चंदन पाउडर (Alum and Sandalwood Powder)

आप अपने चेहरे पर चंदन पाउडर और फिटकरी भी लगा सकते है जिसे आपके चेहरा बिल्कुल मुलायम और ठंडा रहेगा। चंदन त्वचा पे निखार लाता है। और मुंहासे को बेहद कम करता है, इसे अगर आप अच्छे से लगाते है तो ये आपके चेहरे को  सबसे अलग बना सकता है। इसे लगाने के लिए सबसे पहले आपको एक 1/5 चम्मच फिटकरी का पाउडर लेना है, एक चम्मच चंदन का पाउडर और हल्का सा दूध मिला लेना है जिस पेस्ट अच्छे से बन जाए फिर इसे अच्छे से चेहरे पर लगा ले और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लेना है। और फिर देखिए इसका कमाल। 

3. फिटकरी और दही (Alum and Yogurt)

चेहरे के दाग धब्बे और झुरिया खत्म करने के लिए दही बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन अगर आप इसे फिटकरी के साथ पेस्ट बनाकर लगाते है तो ये आपके चेहरे को हमेशा नमी और मॉइश्चर बनाए रखता है। और स्किन को ऑयली होने से बचता है क्योंकि फिटकरी स्किन से निकलने वाले ऑयल को सोखता है, और चेहरे पर चमक लाता है। इसे लगाने के लिए आपको 1/4 फिटकरी का पाउडर, एक चम्मच फ्रेश दही दोनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लेना है। और चेहरे पर लगाकर 15 मिनिट तक छोड़ दे और फिर निर्मल पानी से धो लेना है। 

4. फिटकरी और निम का पानी (Alum and Neem Water)

चेहरे पर पिंपल या झुरिया हो जाए तो निम का पत्ती खाने से पिंपल बेहद कम हो जाता है। और चेहरे पर एक अलग ही निखार आ जाता है क्योंकि ये बैक्टीरिया और एक्ने को खत्म करता है। निम में एंटीफंगल और  एंटीबैक्टीरियल दोनों भरपूर होते है,  फिटकरी और निम का पानी दोनों चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होते है इसे लगाने के लिए आपको निम के पत्ते को आप को उबाल लेना है, और फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा निम के पानी में अच्छे से घोल ले और फिर कॉटन कपड़े से धीरे धीरे चेहरे पर लगाएं, फिर 10 से 15 मिनट ठंडे पानी से अच्छे से धो ले। इस तरह आपको हफ्ते में 2 से 3 बार लगाना है और आपको कुछ ही दिन में फर्क दिखने लगेगा। 

5. फिटकरी और खीरा का रस (Alum and Cucumber Juice)

जैसा कि हम सब को पता है खीरा हमारे शरीर और चेहरे के लिए कितना फायदेमंद होता है और इसमें 95% पानी होता है। लेकिन अगर हम इसे फिटकरी के साथ लगाएं तो ये हमारे चेहरे के लिए एक अलग ही चमत्कार होगा। क्योंकि ये चेहरे को ठंडक पहुंचता है, नमी रखता है, डार्क सर्कल्स को जड़ से खत्म करता है और जलन शांत करता है। इसे लगाने के लिए 3 चम्मच खीरा का जूस, 1 चम्मच फिटकरी का पाउडर दोनों का अच्छे से पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा ले और 10 मिनट बाद धो ले और फिर कुछ दिन बाद आपको फर्क दिखने शुरू हो जाएगा  


⚠️ सावधानी

•  फिटकरी एलोवेरा के साथ ज्यादा ना मिलाए वरना त्वचा रुखा हो सकता है।

• फिटकरी को आंखों के पास ना लगाए। 

 हफ्ते में 3 बार ही लगाए।

• चेहरे पर 15 मिनट से ज्यादा ना छोड़े। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.